7 स्टार रैकिंग व स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 की समीक्षा बैठक

 



 इन्दौर, दिनांक 28 दिसम्बर 2019। आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा 7 स्टार रैकिंग, स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई।  बैठक में अपर आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य, श्री रजनीश कसेरा, श्री संदीप सोनी, श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, श्री वीरभद्र शर्मा, श्री एमपीएस अरोरा, समस्त उपायुक्त, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त नगर शिल्पज्ञ, सीएसआई, विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  
 आयुक्त श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में कहा कि हमें 7 स्टार के लिये काफी मेहनत करना होगी।  7 स्टार किसी भी स्थिति में प्राप्त करना है, इसके संबंध में जो भी मापदंड है उसे प्रेजेटेशन के माध्यम से बताया गया।  7 स्टार की टीम 4 जनवरी 2020 को आने की संभावना है तथा लगभग 8 से 10 दिन तक शहर में रहकर सर्वे किया जावेगा।  टीम द्वारा वार्ड व शहर स्तर पर सर्वे किया जावेगा। 7 स्टार की टीम द्वारा मुख्य रूप से डोर टू डोर कचरा संग्रहण व कचरा सेग्रिकेशन गीला-सुखा कचरा अलग-अलग देखा जावेगा, कि यह उचित रूप से अलग-अलग हो रहा है या नही शहर की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखे।  जियो टेक में जहां-जहां भी लिटरबीन दर्शाए गये है, वहंा पर लिटरबीन अनिवार्य रूप से लगे है, उस लिटबीन पर गीला-सूखा कचरा संबंधित स्टीकर लगे हौ और लिटरबीन अच्छी स्थिति में हो तथा उसमें कचरा ओव्हरफलो ना हो।  फुटपाथ अच्छे हो, स्टाॅम वाॅटर लाईन में जालियां लगी हो, उद्यानो में का रख-रखाव अच्छा हो तो उसमें विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था हो।  सीएनडी वेस्ट रोड पर नही पडा हो।  सडको पर गडढे नही हो, साईन एज जहां-जहां भी आवश्यक हो वहां लगे हो।  चैराहा, सर्कल साफ-सुथरे होना चाहिये, इसका भी विशेष रूप से ध्यान रखा जावे। साथ ही समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिये कि सर्वे के दौरान किसी भी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था व अन्य में कोई कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारियो के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावेगी।  
 आयुक्त श्री सिंह द्वारा बैठक में समस्त अधिकारियो को यह भी निर्देशित किया गया कि 7 स्टार रैकिंग व स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के कार्यो में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता नही बरती जाए।  सफाई व्यवस्था का कार्य निरंतर व लगातार चलता रहे, किसी भी प्रकार से कचरा व गंदगी करने वालो व थुकने वालो के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही की जावे। सार्वजनिक शौचालय व मुत्रालय की सफाई का विशेष ध्यान रखेगे।  मुख्य रूप से खुले में पेशाब करने वाले के विरूद्ध स्पाॅट फाईन करे और खुले में पेशाब ना करे इस पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये।