कलेक्टर व्दारा नायब तहसीलदार मानपुर, लोक सेवा केन्द्र महू के प्रभारी तथा पटवारी के विरूध्द कार्यवाही के आदेश*

 इन्दौर 12 दिसम्बर 2019
 राजस्व प्रकरणों के निराकरण मेंलापरवाही पाये जाने पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने नायब तहसीलदार मानपुर, लोक सेवा केन्द्र महू के प्रभारी तथा पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही के आदेश दिये हैं। अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि इनके विरूद्ध शीघ्र ही कार्यवाही की जा रही है।
 अपर कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक के दौरान आरसीएमएस के पोर्टल पर नायब तहसीलदार मानपुर के 41 प्रकरण लंबित पाये जाने पर सभी प्रकरणो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि लोक सेवा केन्द्र महू के प्रभारी व्दारा उक्त प्रकरण विलम्ब से नायब तहसीलदार मानपुर के कार्यालय में भिजवाये गये । इस विलम्ब के लिए कलेक्टर श्री जाटव व्दारा लोक सेवा केन्द्र के प्रभारी पर पेनल्टी आरोपित करने के आदेश दिये गये हैं। लंबित 30 प्रकरणों में रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक व्दारा आवश्यक दस्तावेज पेश नही करने से नायब तहसीलदार मानपुर के व्दारा आवेदक से बिना दस्तावेज लिये प्रकरणो को समाप्त कर दिया गया। इस पर कलेक्टर व्दारा नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन के नियम अनुसार 20 वर्ष की सेवा या 50 वर्ष के आयु के अर्न्तगत नायब तहसीलदार को सेवा समाप्ति के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के आदेश प्रदान किये गये। मृतक नामान्तरण के एक प्रकरण मे सात वर्ष की अवधि होने के उपरांत भी पटवारी व्दारा राजस्व रेकार्ड में सुधार नही करने पर पटवारी की सेवा समाप्ति के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के भी आदेश दिये गये।