महापौर नागरिकता अभिनंदन समारोह में चले लात घूसे पुलिस घायल

 


भोपाल


शनिवार शाम से राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में जारी भोपाल महापौर आलोक शर्मा के नागरिकता अभिनंदन समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब कार्यक्रम में अचानक लात घुसे चलने लगे असल में हुआ यूं की एक युवक ने कार्यक्रम में आकर महापौर आलोक शर्मा मुर्दाबाद की नारेबाजी शुरू कर दी। यह सब देख वहां मौजूद महापौर आलोक शर्मा के समर्थकों ने नारेबाजी करने वाले उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दी। समर्थकों और युवक के बीच हुए हंगामे में राजधानी भोपाल की पुलिस भी घायल हुई है इसमें जहांगीराबाद टीआई के भी घायल होने की सूचना है हालांकि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कर थाने भेज़ दिया है।